Thursday, 7 June 2012

कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने सोयाबीन और सरसों पर लगी स्पेशल कैश मार्जिन घटा दी है। एफएमसी के निर्देश के तहत एनसीडीईएक्स ने सोयाबीन पर खरीद के सौदों पर 10 फीसदी की स्पेशल कैश मार्जिन घटा कर 5 फीसदी कर दिया है।

साथ ही सरसों पर भी ये मार्जिन 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। नई कैश मार्जिन 8 तारीख से लागू होगी। जल्द ही एफएमसी चने में भी मार्जिन घटा सकता है। एग्री कमोडिटीज में सट्टेबाजी और जरूरत से ज्यादा तेजी रोकने के लिए एफएमसी ने स्पेशल कैश मार्जिन लगाई थी।

0 comments:

Post a Comment